मोटे अनाज (श्री अन्न) की उन्नत खेती विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भाकृअनुप.विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थानए अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 24 से 26 सितम्बर 2024 को मोटे अनाज (श्री अन्न) की उन्नत खेती विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के वित्तीय वर्ष 2024-25 योजनान्तर्गत कृषि विभाग, लखीसराय (बिहार) द्वारा प्रायोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य के लखीसराय जनपद से 30 कृषकों एवं आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषकों को मिलेट्सध् मोटे अनाज (श्री अन्न) (पोषक अनाजों से सम्बंधित विभिन्न आयामों जैसे. उन्नत उत्पादन तकनीकी, पोषण सुरक्षा में महत्व, मूल्यवर्धित उत्पाद एवं कटाई उपरांत प्रबंधन आदि) के बारें में प्रशिक्षण दिया गया।
श्री अन्न फसलों के साथ ही किसानों को आय वृद्धि हेतू उन्नत सब्जी उत्पादन एवं संस्थान की अन्य उन्नत तकनीकों के बारे भी में बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मी कान्त जी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया, जिसमें उन्होने श्री अन्न फसलों की पोषण सुरक्षा में महता तथा जलवायु परिवर्तन के दौर में इनकी भूमिका के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होने किसानों को इन फसलों की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने के लिये इनकी खेती में उन्नत तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही समापन अवसर पर फसल सुधार विभाग के अध्यक्ष डा. एन. के. हेड़ाऊ तथा फसल उत्पादन विभाग के अध्यक्ष डा. बी. एम. पाण्डे द्वारा भी किसानों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर किसानों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये गयें। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थीयों को निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्रों एवं उन्नत बीजों का वितरण किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डा. महेन्द्र सिंह भिण्डा, राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं डी.सी. जोशी द्वारा किया गया।